बस्तर !त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के तस्करी पर सख्ती बरतते हुए नगरनार पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है! पुलिस ने बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर से 17.250 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है जिसकी कीमत 7820 रुपए बताई जा रही है !
मामले का विवरण:

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरबाइक में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहें है! सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उपनपाल चौक के पास घेराबंदी कर गाड़ी को रोककर जांच की ! तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 21 नग सिम्बा स्ट्रांग बीयर (13.650 लीटर) जिसकी कीमत 4620 रुपए गोवा स्पेशल व्हिस्की के 15 पौवे (2.700 लीटर) और आफ्टर डार्क व्हिस्की के 5 पौवे (0.900 लीटर) जिसकी कीमत 1250 रुपए बरामद की गई इसके अलावा एक बिना नंबर हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक जिसकी अनुमानित कीमत 80000 रुपए और 150 रुपए नगद भी जप्त किया गया! जब्त किए गए कुल समान की कीमत 87820 रूपये है ! गिरफ्तारी आरोपी
- जगदीश कश्यप पिता स्व. कुर शो कश्यप उम्र 43 वर्ष निवाशी ग्राम कोपगुड़ा स्कूल पारा नगरनार
- संजीव भारती पिता सिंधु भारती उम्र 20 वर्ष निवाशी ग्राम ख़ुटपदर आवास प्लाट पारा थाना नगरनार ! आरोपियों के खिलाफ थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 16/25. धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ! पुलिस करवाई में इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही
निरीक्षक तामेश्वर चौहान जी
उप निरीक्षक सतीश यदुराज जी
सहायक उप निरीक्षक दिनेश ठाकुर जी
प्रधान आरक्षक खेदूराम ठाकुर जी
आरक्षक वेदप्रकाश देशमुख जी
इस कारवाई को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग जी नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर जी एवं आकाश श्रीमाल जी के निर्देशन में अंजाम दिया गया! पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त करवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं !
बस्तर !त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के तस्करी पर सख्ती बरतते हुए नगरनार पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है! पुलिस ने बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर से 17.250 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है जिसकी कीमत 7820 रुपए बताई जा रही है !
मामले का विवरण:
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरबाइक में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहें है! सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उपनपाल चौक के पास घेराबंदी कर गाड़ी को रोककर जांच की ! तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 21 नग सिम्बा स्ट्रांग बीयर (13.650 लीटर) जिसकी कीमत 4620 रुपए गोवा स्पेशल व्हिस्की के 15 पौवे (2.700 लीटर) और आफ्टर डार्क व्हिस्की के 5 पौवे (0.900 लीटर) जिसकी कीमत 1250 रुपए बरामद की गई इसके अलावा एक बिना नंबर हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक जिसकी अनुमानित कीमत 80000 रुपए और 150 रुपए नगद भी जप्त किया गया! जब्त किए गए कुल समान की कीमत 87820 रूपये है ! गिरफ्तारी आरोपी
- जगदीश कश्यप पिता स्व. कुर शो कश्यप उम्र 43 वर्ष निवाशी ग्राम कोपगुड़ा स्कूल पारा नगरनार
- संजीव भारती पिता सिंधु भारती उम्र 20 वर्ष निवाशी ग्राम ख़ुटपदर आवास प्लाट पारा थाना नगरनार ! आरोपियों के खिलाफ थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 16/25. धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ! पुलिस करवाई में इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही
निरीक्षक तामेश्वर चौहान जी
उप निरीक्षक सतीश यदुराज जी
सहायक उप निरीक्षक दिनेश ठाकुर जी
प्रधान आरक्षक खेदूराम ठाकुर जी
आरक्षक वेदप्रकाश देशमुख जी
इस कारवाई को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग जी नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर जी एवं आकाश श्रीमाल जी के निर्देशन में अंजाम दिया गया! पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त करवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं !









