
धरमजयगढ़ :- बायसी कॉलोनी के मेढ़रमार में किसानों द्वारा मुर्गी पालन के लिए पोल्ट्री फॉर्म का निर्माण किया गया था।जो कि फार्म बनने के बाद में भारतमाला परियोजना मार्ग में प्रस्तावित हुआ। बतादे कि भूमि प्रस्तावित होने बाद लोगों में भय का माहौल था कि उनके मेहनत से बनाए गए फॉर्म प्रस्तावित भूमि में आ गए है ।
इसी बीच धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण कुमार भगत द्वारा किसानों को 13 अगस्त को नोटिस देते हुए पत्र में लिखा कि आपके द्वारा कृषि भूमि पर गैर कृषि कार्य किया जा रहा है 28 अगस्त तक आपके द्वारा जो शेड निर्माण किया है उसे हटाया जाए नहीं तो प्रशासन हटाएगा।
बतादे कि पीड़ित किसानों द्वारा धरमजयगढ़ एसडीएम के आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया था पर बिना कोई सुनवाई होने से पहले ही शायद शेड तोड़ने की मंशा बनाए बैठे स्थानीय प्रशासन द्वारा आज सुबह से प्रशासन की कड़ी निगरानी में जेसीबी भेजकर तोड़फोड़ चालू कर दिया।

आखिर क्या इतनी जल्दी थी धरमजयगढ़ एसडीएम को जो कि हाईकोर्ट के फैसला आने का भी इंतजार नहीं किया गया आखिर शनिवार को ही तोड़फोड़ शुरू कर दिया लोगों का कहना की स्थानीय प्रशासन को हाईकोर्ट का फैसला आने तक समय देना जाना चाहिए था।




