4.3 C
New York
Thursday, March 13, 2025

Buy now

कमलेश गुप्ता ने क्षेत्र क्रम 10 बागचबा से बीडीसी पद के लिए मंडल अध्यक्ष के लिए ठोंकी की मांग की

घरघोड़ा। पंचायत चुनाव के बीच एक सरकार की प्रबल दावेदारी सामने आई है। इस व्यक्ति का नाम कमलेश गुप्ता है। बीजेपी के प्रोग्राम में हमेशा पिए जाने वाले पिछले 5 साल से बीजेपी की राजनीति में सक्रिय है। 2013 से अखिल भारतीय स्टेट्स काउंसिल से जुड़कर दुर्ग में अपने कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। 2020 से लेकर वर्तमान में स्थानीय आवेदकों को लेकर हमेशा जन जागरूकता का काम किया जाता है। नॉटेड होने की प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों के अभ्यर्थियों की लांग फेहरिस्त फ़ायर जा रही है।

क्षेत्र क्रमांक 10 बागचबा के बीडीसी पद के लिए वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के ऑर्केस्ट्रा सदस्य कमलेश गुप्ता ने भी अपनी अभ्यार्थी ठोकी है। कमलेश गुप्ता ने बीजेपी के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय काउंसिल से अपनी राजनीति की शुरुआत की है।

वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से भी अगर देखा जाए तो कमलेश गुप्ता काफी सक्रिय नजर आते हैं। कुदुमकेला मंडल के युवा मोर्चा ने सक्रिय रूप से संगठन के लिए काम किया है।

जहां विधानसभा चुनाव के तहत महतारी वंदन योजना का प्रचार जोर शोर से करके 400 से अधिक महिलाओं के खाते में खुद को शामिल किया गया है, वहीं जिनमे लगातार महतारी वंदन की किश्त जमा हो रही हैं। हर महीने 400 से ज्यादा महिलाएं कमलेश गुप्ता के पास अपनी आर्थिक और सामाजिक समय-सीमा लेकर आती हैं।

ग्राम औद्योगिक भंगारी से होने के कारण प्रत्येक समस्या पर फ़्रैंक सामने आ रहे हैं और समस्या का समाधान होने तक टिके हुए हैं और उनकी भारी बिकवाली हो रही है। बीजेपी के सभी दल के सैनिक बन कर हमेशा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं।

इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं में भी उनकी सक्रिय भागीदारी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल साइंस, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण आदि हर क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले कमलेश गुप्ता चुनाव में युवा, वृद्ध, महिला, पुरुष हर वर्ग के लोगों के लिए विजन लेकर चल रहे हैं ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी अपने सपनों को पूरा कर सके SEL

https://manikpurinews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-19.54.40.jpeg
OM Prakash Manikpuri
OM Prakash Manikpurihttps://manikpurinews.com
ओम प्रकाश मानिकपुरी (संपादक) manikpurinews.com, पता : धरमजयगढ़, छत्तीसगढ़

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Latest