रायगढ़, 25 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल जी के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव जी के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 24 दिसंबर 2025 की शाम को जूटमिल पुलिस ने राजीव गांधी नगर क्षेत्र में शराब रेड की कार्रवाई की।
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजीव गांधी नगर निवासी मारकंडेय यादव अपने घर के पास गली में भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा।
पूछताछ के दौरान संदेही ने अवैध बिक्री के लिए शराब रखना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दो डिब्बा एवं एक जरकिन में रखी करीब 15 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3000 है, जप्त की गई। आरोपी मारकंडेय यादव पिता धन सिंह यादव उम्र 30 वर्ष, निवासी राजीव गांधी नगर वार्ड क्रमांक 36 थाना जूटमिल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत,जी आरक्षक सुशील यादव जी एवं नरेश रजक जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।