4.9 C
New York
Friday, March 14, 2025

Buy now

डिगेश पटेल ने छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक का संभाला पदभार, राप्रसे,आर. आर.-2015 बैच के हैं अधिकारी,(अपर कलेक्टर रायगढ़) धरमजयगढ एसडीएम पद में थे पदस्थ!

धरमजयगढ। धरमजयगढ में पदस्थ रहे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (अपर कलेक्टर) डिगेश पटेल का तबादला रायपुर में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक पद पर हो गया। और वहीं अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए, डिगेश पटेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम  के महाप्रबंधक पद का पदभार संभाल लिया है। बता दें, रायगढ़ अपर कलेक्टर राज्य प्रशासनिक सेवा 2015 बैच की अधिकारी रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(SDM) के पद पर कार्यरत थे। 

और वहीं धरमजयगढ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पद रहकर इनके कार्यकाल में विकासखंड में राजस्व विभाग में काफी समय तक सेवा देकर क्षेत्र में विकास और सेवाओं काफी प्रगति हुई।  वहीं डिगेश पटेल ने धरमजयगढ नगर में एसडीएम पद पर कार्यरत रहकर अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए हमेशा तत्पर रहे। जैसे ज़िला मजिस्ट्रेट को लिपिक कार्य में मदद करना, आदेश जारी करना

वाहन पंजीकरण,राजस्व,

चुनाव आधारित कार्य,विवाह पंजीकरण,शस्त्र लाइसेंस जारी करना,ओबीसी, एससी/एसटी, और डोमिसाइल जैसे प्रमाणपत्र जारी करने का सराहनीय कार्य किया है। 

*”डिगेश पटेल ने अपनी कार्यकुशलता, बेहतर मैनेजमेंट से धरमजयगढ शहरवासियों को अपना कायल बना लिये थे। इसी कारण लोग उनकी तारीफ करते आज लोग नहीं थकते हैं।”*

डिगेश पटेल ने कोरोना काल के दौरान अपनी कार्यकुशलता, बेहतर मैनेजमेंट से धरमजयगढ शहरवासियों को अपना कायल बना लिये थे। इसी कारण लोग उनकी तारीफ करते आज लोग नहीं थकते हैं। बता दें, धरमजयगढ शहर एसडीएम की सराहनीय कार्य पुरे विकासखंड में लगातार कोरोना से धरमजयगढ विकासखंड को बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ते हुए,कोरोना के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी सख्त दिखाई देते रहे, तो कभी दया की भावना रखते हुए, प्यार से शहरवासियों को समझाइश देते नजर आते थे। वहीं क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू तो लगा दिया गया,लेकिन सबसे बड़ी चुनौती थी लोग से नियम का पालन करवाना। तभी कोरोना से बखूबी जंग लड़ा जा सकता था। 

ऐसे में SDM डिगेश पटेल ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कमर कस लिया था।जिसके बाद वे लगातार पूरे क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर समझाने का प्रयास करती देखे गए थे। वहीं उन्होंने ने धरमजयगढ शहर में कोरोना जागरुकता के लिए बखूबी कायम किया। वे लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार समझाइश देते नजर आए थे। साथ ही बड़ी चुनौती शहर एवं क्षेत्रवासियों में कोई भूखा न सोये इसके लिए कोरोना काल में सबसे अहम काम था।अपने स्टाफों एवं शहर के मददगारों के मदद से  गांव-गांव और शहर के हर वार्ड में जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाया गया था। जिसके चलते संकट भरा समय आसानी से गुजर गया था।

डिगेश पटेल विकासखण्ड में हर समस्याओं का कर चुके निदान!

बता दें विकासखण्ड में एसडीएम रहकर डिगेश पटेल ने हर समस्याओं का निदान कर चुके हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक, किसान, व्यवसायी, पीड़ित छात्र छात्राओं बच्चे और ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याएं शामिल हैं। वहीं विकासखंड स्तर में असंगठित क्षेत्र के मजदूर, प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्र, समाचार पत्र विक्रेता, दिव्यांग, रक्तदाता, फुटपाथ विक्रेता और पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाने कर हर समय समय पर बैठक लेकर हर समस्याओं का निदान किया है। वहीं एसडीएम ने आमलोगों और प्रशासन के बीच संवाद बेहतर हुआ है। लगातार अच्छे परिणाम सामने रहे हैं। इस बीच लोग भी अपने शहर को बेहतर बनाने के लिए खुलकर सुझाव देते हुए,साथ निभाया है। और वहीं इसी प्रशंसनीय कार्य को देखते हुए राज्य शासन ने एसडीएम डिगेश पटेल का तबादला छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर में महाप्रबंधक के पद पर किया है। वहीं डिगेश पटेल का महाप्रबंधक के पद पर होने में कई महत्वपूर्ण कार्य होने की उम्मीद जताई गई है।

https://manikpurinews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-19.54.40.jpeg
OM Prakash Manikpuri
OM Prakash Manikpurihttps://manikpurinews.com
ओम प्रकाश मानिकपुरी (संपादक) manikpurinews.com, पता : धरमजयगढ़, छत्तीसगढ़

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Latest