धर्मजयगढ़ छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और वही सीट के दावेदार का होड़ मची हुई थी वहीं कुछ दावेदार को अपने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर स्वयं के दम खम के साथ निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान पर उतर आए हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत रायगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 17 से डीडीसी पद के लिए श्रीमती चन्द्रशेनी दुष्यंत राठिया जी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना कर अब चुनावी मैदान में उतर आए है वही

पूरे चर्चा क्षेत्रों में बनी हुई है जहां क्षेत्र क्रमांक 17 से एक पढ़ी लिखी और योग्य प्रबल दावेदार उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें चन्द्रशेनी दुष्यंत राठिया जी शुरू से राजनीतिक कदम कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप कार्य करते रहे है वही उनके पति दुष्यंत सिंह राठिया जी ग्राम पंचायत बकालों के पूर्व सरपंच रह चुके है एवं उनके परिवार पूर्वज से ही कांग्रेस पार्टी में रहकर काम किया है। वही इनका परिवार का पूरे क्षेत्र में में ही आपूर्त पूरे में कांग्रेस में सक्रियता काम करने हुए आम जनताओ की स्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों के हितों में कार्य किया है।

https://chat.whatsapp.com/HNUueuF2zzHHIBGsYVCkzu अपने आस पास से छोटी सी बड़ी खबर देखने एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे आपका अपना ओम प्रकाश मानिकपुरी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🔥🔥🔥🌺🌺🌺🌺🌺
मोबाइल नंबर 6260226018🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺









