
तमनार: तमनार थाना क्षेत्र के खुरुषलेंगा गांव में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार जिसका नाम अजय बीसी बताया जा रहा हैं जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, बिजना गांव का निवासी था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब अजय अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया।

पुलिस मौके पर मौजूद, ग्रामीणों में रोष
घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी और सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर जमकर विरोध किया।
यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में ओवरलोड और तेज रफ्तार ट्रेलरों की मनमानी को उजागर करता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन अब भी जागेगा या फिर ऐसी घटनाएं यूं ही होती रहेंगी?










