
धरमजयगढ़ – थाना धरमजयगढ़ में आज कोटवारों और पुलिस से जुड़े सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का श्रीफल एवं गमछा से सम्मान किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी सेवाओं की प्रशंसा की गई।

इस सम्मान समारोह का उद्देश्य कोटवारों और पुलिस कर्मियों के किए गए कार्यों की प्रशंसा करना एवं उनको प्रोत्साहित करना था, जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।पुलिस प्रशासन ने उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में सहायक होते हैं।
समारोह में स्थानीय पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और सम्मानित व्यक्तियों की सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।









