
वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय प्रत्याशी जय हरि सारथी जी ने विकास के नाम पर नहीं विकास के लिए लड़ रहा हु चुनाव लोगों ने देखा है मेरा काम धर्मजयगढ़! नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी से पार्षद चुनाव लड़कर जीतने वाले वार्ड क्रमांक 08 के पूर्व पार्षद जय हरि सारथी जी ने इस बार वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं आपको बता दे की इस वार्ड में समस्याओं का अंबार ओर मूलभूत सुविधाओं के लिये जनता हमेशा तरसती रही है बीजेपी वार्ड माने जाने वाले इस वार्ड की कुछ जनता इस बात निर्दलीय उम्मीदवार को जिताने के लिए संकल्प ले चुके है वही वार्डवासियों का भी भरपूर समर्थन दिख रहा है ! ऐसे में इस वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है! जय हरि सारथी जी ने हमे बताया है कि वो सिर्फ विकास की बड़ी बड़ी बाते करके चुनाव नहीं लड़ रहे है बल्कि वार्ड में विकास करने के लिया चुनावी मैदान में भाग लिए हैं उन्होंने आगे बताया कि लोगों ने मेरा काम देखा हुआ है इससे पहले क्रमांक 8 में पार्षद रहने के दौरान !उन्होंने सीसी रोड रोड नाली पानी सहित सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं का जनता को लाभ पहुंचाया है एक ही वार्ड में दो आंगनवाड़ी खुलवाया ताकि छोटे बच्चों को दूर ना जान पड़े और उनकी माताओं को शुरुआती शिक्षा के लिए अपने बच्चे को आंगनबाड़ी भेजने में परेशानी ना हो सके इसके अलावा भी कई ऐसे विकास काम है जो आम जनता के हित के थे निर्दलीय उम्मीदवार जय हरि सारथी जी ने बताया कि वार्डवासियों के कहने पर ही वो उनका सेवक बनकर काम करना चाहता हूं!









