
धर्मजयगढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत में पंचायत और निकाय चुनाव अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है और वही सीट के दावेदार का होड़ मची हुई थी वहीं कुछ दावेदार को सीट मिली है उन्हीं में एक महिला प्रत्याशी चमेली अमर लाल सिदार जी को गेरसा सागरपुर सीवार पोटीया नवागांव बरतापाली नागदरहा के ग्रामवासियों ने अपनी

एकता दिखाते हुए समर्थन दिया इन्होंने ग्रामवासियों से वादा किया हैं कि अगर मुझे ग्रामवासियों ने एक मौका दिया तो मैं गांव की समस्या जैसे कि बिजली पानी रोड आवास योजना का भरपूर लाभ दिलाऊंगी एवं मैं इनके सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगी एवं कोई भी समस्या हो तो उनके साथ खड़ी रहूंगी उनको कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगी निस्वार्थ भाव से ग्रामवासियों की सेवा करूंगी









