
धर्मजयगढ़ क्षेत्र क्रमांक 13 से बीडीसी पद से लोकप्रिय सरल योग्य प्रत्याशी शत्रुघ्न राठिया जी को झोपड़ी छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावे ग्रामवासियों से भी शत्रुघ्न सिंह राठिया जी को समर्थन और स्नेह मिल रहा है और वादा किया है कि अगर बीडीसी पद से जीतते हैं तो ग्रामवासियों की जो भी समस्या जैसे बिजली पानी रोड शिक्षा स्वास्थ्य की समस्या को सुधार करके बेहतर और लाभकारी रूप से व्यवस्था करेंगे और आवास योजना से जिनको अभी तक लाभ नहीं मिला है उन सभी को आवास योजना का लाभ दिलवाएंगे आदि









