8.8 C
New York
Saturday, January 10, 2026

Buy now

धर्मजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष की किया कल्पों से नगर के अन्य समुदाय के लोग विरुद्ध में हो रहे संगठित

धर्मजयगढ़:- नगरीय निकाय चुनाव 2025 में सत्ताधारी दल ने बंग समाज कल्याण समिति की आग्रह/ कि मांग पर समुदाय के 1400 मतदाताओं की सत्तापक्ष की रुझान को देखते हुए इनको अपना छाप दिया सरल प्रकृति की छवि जानकर नगर के अन्य समाज के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से चुनाव जिताया अध्यक्ष की कुर्सी पाते ही महज दो माह बाद श्रीमान अपने मूल स्वभाव में आ गए जिससे खफा होकर बंग समाज कल्याण समिति ने समाज से साइड कर दिया तथा नगर के अन्य प्रमुख जन समुदाय संगठनों के लोग नाराज हो गए हैं। अध्यक्ष के द्वारा अभी तक नगर विकास के लिए राज्य शासन फंड नहीं ला पाया जितना भी कार्य हो रहा है। पिछला परिषद कार्यकाल की निविदा का कार्य हो रहा है। 14 करोड़ से निर्मित पी. एच. ई. द्वारा जल आवर्धन योजना अपूर्ण स्थिति में जुलाई में हैंडओवर ले लिया। चूंकि पूरी योजना फेल होने के कारण वार्ड 11,12,13,14 में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है वहीं वूमेन फॉर ट्री योजना है तथा पिछला कार्यकाल में स्वीकृत 1.50 का ट्यूबलर लाइट स्टीमेट से हटकर एवं निविदा में प्रस्तावित स्थल के बिना परिषद/पी.आई.सी व शासन की अनुमति बगैर परिवर्तन कर दिया है। तथा डीजल _पेट्रोल खरीदी में अनियमितता उजागर होगी तथा छोटी _छोटी कार्य करने के लिए नोटशीट चलाकर बड़ी राशि निकाली जा रही है। बिजली बल्ब खरीदी व सबमर्सिबल पंप खरीदी में भी अनियमितता सामने आ रही है। नगरीय क्षेत्र में कार्यरत ठेकेदारों से नियम विरुद्ध सेवा शुल्क मांगे जाने पर सोशल मीडिया में एक समय छाया हुआ था ।आई. एम. अध्यक्ष भाषा बोलने वाले के विरुद्ध सत्तापक्ष के पार्षद भी लम्बेद हो कई बार बैठ के भी कर चुके हैं तथा कई पार्षदों को उनसे उलझते हुए मामला भी प्रकाश में आया है विपक्ष के पार्षदों का उनके प्रति रवैया का कहना क्या है। छ. ग़ बंग समाज कल्याण समिति की प्रदेश इकाई व स्थानीय जिला समिति के द्वारा इनके अन्य सहयोगी को उसकी गतिविधियों से परेशान होकर उक्त समाज से अलग कर दिया श्रीमान छ. ग बंग समाज की तमगा छीने जाने पर अगस्त में छ. ग प्रदेश बंग समाज समिति बनवा लिया सूतो के अनुसार अभी तक इनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ तथा वर्ग 01,02,03 का पिछले सत्र का काम भी अपनी स्वार्थ के लिए अन्य वार्डो में कर दिया। नगर के अन्य समुदाय/ वर्ग के लोग इनकी कार्य करने की शैली वव्यवहार से नाराज होकर इनके विरुद्ध बैठ के करना आरम्भ कर दिया। स्थानीय बंग समाज तथा नगर के प्रमुख लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि सरल स्वभाव की इस व्यक्ति को तथा ट्रिपल इंजन की सरकार नगर में स्थापित करने पर इस नगर का विकास तेज गति से होगा परन्तु अभी तक परिणाम उल्टा स्थानीय बंग समाज कल्याण समिति के लोगों की चर्चाएं चल रही हैं बंग बंधुओं को आने वाले समय इस प्रतिबंधित पद के लिए से बल मिलना असंभव है।

https://manikpurinews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-19.54.40.jpeg
OM Prakash Manikpuri
OM Prakash Manikpurihttps://manikpurinews.com
ओम प्रकाश मानिकपुरी (संपादक) manikpurinews.com, पता : धरमजयगढ़, छत्तीसगढ़

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Latest