
धर्मजयगढ़ डीडीसी चुनाव अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है क्षेत्र क्रमांक 17 से डीडीसी पद के लिए श्रीमती चन्द्रशेनी दुष्यंत राठिया जी का अपने ग्राम में जनसमपर्क जोरो शोरो से चल रहा है और वही लोगों से मिल कर उनके समस्याओं के बारे में चर्चा कर रही है और इन्हीं बातों से अपने ग्राम में चंद्रशेनी दुष्यंत राठिया जी चर्चा में है और ग्राम वासी भी उनपे विश्वास कर रहे है और उनका समर्थन कर रहे है और चंद्रशेनी दुष्यंत राठिया जी का कहना है कि मैं अपने ग्राम के लोगों के हर सुख दुःख में साथ खड़े रहूंगी और हमेशा अपने ग्राम के विकास के लिए कार्य करूंगी









