
नगर पंचायत चुनाव 11 फरवरी को होना है ऐसे में दोनों पार्टी के साथ साथ कुछ वार्डो ने निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहें हैं! भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्री अनिल सरकार जी को बनाया हैं तो वहीं कांग्रेस से राजीव अग्रवाल जी को अपना अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाया हैं! चुनाव जीतने के लिए जितने के लिए जोर शोर से प्रचा

प्रसार चल रहा है! भाजपा की ओर से डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है मतदाताओं ने अनिल सरकार जी को अपना वोट देकर विजय बनाने के लिए बहुत ही उतावले देखने को मिल रहा है अनिल सरकार जी एक सीधे साधे के साथ साथ बहुत सज्जन व्यक्ति हैं अनिल सरकार जी बंग समाज से होने के कारण बंग समाज के 95 प्रतिशत मतदान भाजपा के खाते में जाने की संभावना है! अनिल सरकार जी का हर वर्ग के साथ मधुर संबंध होने के कारण चुनाव में इसका बेनिफिट होता दिख रहा है नगर वाशियो का मिल रहा जन समर्थन देख विपक्ष पार्टी के हौसले पस्त होता जा रहा है !










