7 C
New York
Sunday, January 11, 2026

Buy now

धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, अब तक 2 करोड़ 26 लाख के 73 सौ क्विंटल धान जब्त

5 दिनों में 12 प्रकरण दर्ज, 1 करोड़ 23 लाख से अधिक मूल्य का धान जब्त, कार्रवाई लगातार जारी

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर हो रही सतत मॉनिटरिंग

रायगढ़, 26 नवम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। इसी बीच जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी जी के निर्देश पर रायगढ़ जिले में अब तक 43 प्रकरणों में 73 सौ क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक है। वहीं पिछले 5 दिनों में 12 प्रकरणों में 3985.6 क्विंटल धान जब्त किया है, जिसकी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कीमत 1 करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपए से अधिक है। इन कार्रवाईयों में अंतर्राज्यीय बेरियर रेंगालपाली, जमुना और पुसौर के लारा बेरियर शामिल है। साथ ही 40 कोचियों पर कार्रवाई की गई। सभी प्रकरणों को छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर लगातार कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और संबंधित संयुक्त टीम को दिए है। साथ ही उपार्जन केन्द्र पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को भी सतत् मॉनिटरिंग करने और उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए है।

जिले में सख्त निगरानी -चेकपोस्ट, टीमें और सीसीटीवी से रखी जा रही पैनी नजर

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में कोचियों व बिचौलियों द्वारा अवैध धान खपाने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है। अंतर्राज्यीय व आंतरिक चेकपोस्टों पर अधिकारी-कर्मचारियों की पालिवार ड्यूटी तैनात की गई है।
राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय है। उपार्जन केंद्रों में सीसीटीवी निगरानी से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग और संदेहास्पद वाहनों की अनिवार्य जांच की जा रही। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए जिले में सख्त कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

विभिन्न विकासखंडों में कार्रवाई- 12 स्थानों से अवैध धान जब्त

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संयुक्त जांच दल द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया। पिछले 5 दिनों में 12 प्रकरण धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन के प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम-कुर्मीभौना में दुर्गेश बेहरा के पास 8 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसी तरह धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पुरुंगा में रतनलाल साहू से 150 क्विंटल, ग्राम बायसी में नरेश निषाद के पास से 52 क्विंटल धान जब्त किया गया। रायगढ़ विकासखंड के ग्राम कछार में रोहित पटेल के पास 160 क्विंटल, ग्राम लोइंग के नोहर पटेल के पास 100 क्विंटल, विद्यानंद पटेल-120 क्विंटल एवं सूरत पटेल से 200 क्विंटल, ग्राम बालमगोडा में कन्हैया पटेल के पास 40 क्विंटल, ग्राम महापल्ली में मनीष अग्रवाल के गोदाम से 2600 क्विंटल धान जब्त किया गया। खरसिया विकासखंड के ग्राम-साजापाली में धरणीधर गबेल, के पास 20 क्विंटल, पुसौर विकासखंड के ग्राम नेतनागर में मंगल साहू के पास 500 क्विंटल, तमनार विकासखंड के ग्राम केसरचुआ में रामप्रसाद राठिया के पास 34.80 क्विंटल धान जब्त किया गया। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सभी मामलों में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। किसानों के हितों की रक्षा और अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए यह सख्त अभियान इसी तरह जारी रहेगा।

https://manikpurinews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-19.54.40.jpeg
OM Prakash Manikpuri
OM Prakash Manikpurihttps://manikpurinews.com
ओम प्रकाश मानिकपुरी (संपादक) manikpurinews.com, पता : धरमजयगढ़, छत्तीसगढ़

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Latest