
धर्मजयगढ़ धर्मजयगढ़ की हृदय स्थल बस स्टैंड में होने वाले निर्माण कार्य इन दिनों सुर्खियों में है प्रथम निविदा में अधिक विलो दर होने के कारण परिषद द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुएं निरस्त कराया गया द्वितीय निविदा का ऑनलाइन की तकनीकी के कारण नगर पालिका अधिकारी द्वारा निरस्त करते हुए तीसरी बार ऑनलाइन निविदा आमंत्रित किया है। नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संगठन के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान जिला संगठन के उपाध्यक्ष के प्रयास से रायगढ़ विधायक व छ. ग. की वित्त मंत्री के ओ पी चौधरी से डी एम फंड से नगर पंचायत द्वारा तृतीय बस स्टैंड सौंदर्य कारण खदाई में निविदा आमंत्रीत
01 करोड़ रुपए स्वीकृत कराकर नगर पंचायत की फंड में 40% अग्रिम दे दिया है। लेकिन परिषद की सदस्यों व अध्यक्ष के बीच तालमेल/ गुटबाजी के कारण टेंडर की प्रक्रिया सफल नहीं हो पा रहा है। अधिकारी द्वारा अपना अधिकार का उपयोग करते हुए व राशि अन्य विभाग में परिवर्तित न हो इसलिए टेंडर निरस्त करते हुए सेम डे को ही तृतीय निविदा के लिए प्रक्रिया कर ऑनलाइन कर दिया है बार बार निविदा निरस्त होने व स्टीमेट 2015 का होने के कारण ठेकेदार भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। क्योंकि अन्य विभाग r.e.s एवं p.w.d में 2023 का c.s.r लागू है जो 2015 की c.s.r से 40 से 60 % अधिक दर है। तथा पूरे बस स्टैंड में ड़ामरी करण के लिए 98 लाख से 37 लाख सिर्फ डामरीकरण का है जो 2015 की समय से दर आज 100% बढ़ गया है। नगर पंचायत में जितने भी कार्य हो रहे है सब पिछले कार्य काल का फंड व निविदा है वर्तमान परिषद/ अध्यक्ष द्वारा लगभग चुनाव के एक वर्ष होने पर भी एक भी निर्माण कार्य की निविदा निकाल कार्य कर रहे हैं। तथा इनसे पूर्व में नगर पंचायत में 25 से 30 % विलो तक कार्य किया जा चुका है व कर भी रहे है। परंतु 11% विलो निविदा के निरस्त किया जाना ओछी मानसिकता व वेश भावना दिखाई पड़ता है। वर्तमान परिषद की सदस्यों व अध्यक्ष का तालमेल/ गुटबाजी खत्म नहीं होगा तब तक विकास संभव नहीं है। तथा इस बार निविदा निरस्त होने पर निशित ही डी एम एफ फंड अन्य विभाग को चला जायेगा




