
धर्मजयगढ़ छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और वही सीट के दावेदार का होड़ मची हुई थी। वही कुछ दावेदार को अपने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर स्वयं के दम खम के साथ प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान पर आए हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 12 मिरिगुडा से बीडीसी पद के लिए श्रीमती सुकांति नंदलाल सिंह राठिया जी ने चुनाव लड़ने का मन बना कर अब चुनावी मैदान में उतर आए हैं। वही पूरे चर्चा क्षेत्रों में बनी हुई हैं। जहां क्षेत्र क्रमांक 12 से एक पढ़ी लिखी और योग्य प्रबल दावेदार उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें कि श्रीमती सुकांति नंदलाल सिंह राठिया जी शुरू से इनके पति श्री नंदलाल सिंह राठिया जी पहले मिरिगुडा के सरपंच रहे चुके हैं इनको पूरा ग्रामवासियों का पूरा समर्थन मिल रहा इनका जितना लगभग तय हो चुका है।










