
धर्मजयगढ़ भारत को 2047 तक विकसित भारत के संकल्प व निर्माण को पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसरों को सुदृढ़ बनाने के लिए इस योजनागर्त ग्रामीणों परिवारों को प्रतिवर्ष 125 दिन का निश्चित रूप रोजगार मिलेगा साथ ही मजदूरों के आर्थिक हितों का ध्यान रखते हुए एक सप्ताह के भीतर मजदूरी का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया। ग्रामीणों की इस रोजगार मूलक योजना मोदी सरकार पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 20 वर्ष पहले” मनरेगा के नाम से चालू किया था अब तक संचालित हो रहा था और मजदूरों को 365 दिन में 100 दिन कार्य/ मजदूरी उपलब्ध कराया जाता था। मोदी सरकार द्वारा इस योजना को पंख लगाते हुए व मजदूरी के दिन बढ़ाते हुए भुगतान की व्यवस्था 7 दिनों के भीतर डायरेक्ट मजदूर के खाते में जमा हो जायेगा तथा इस योजना का नाम बदल कर वी बी जी राम जी नाम दिया। केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत राज्य में वी बी जी राम जी योजनागर्त को लेकर ऐसी व्यवस्था लागू की गई है की योजना से जुड़ी सारी जानकारियाँ लोगों के हाथों में है । इसके लिए क्यू आर कोड जारी किया गया है। जिसे स्कैन करते ही योजना के तहत हो रहे या हो चुके सभी कार्य का लेखा जोखा मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। पूरे छ. ग प्रदेश में 11669 पंचायतें हैं । सभी पंचायतों के अलग अलग क्यू आर कोड बनाया गया है। कुछ पंचायतों को छोड़ प्रदेश भर के समस्त पंचायतों में कुल 3.61 लाख लोगों के अपने पंचायतों में इस योजना के तहत विकास कार्यों की जानकारी हासिल की है। रायगढ़ जिले के इस क्यू आर कोड को 549 ग्राम पंचायतों में लगभग 20 हजार से अधिक लोगों ने स्कैन किया है। सभी ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड चास्था दिया गया है मनरेगा/ वीबीजी राम जी की उक्त कोड में जिला मनरेगा अधिकारी जी के अनुसार पिछले 5 साल के प्रगतिरत कार्यों के अलावा पिछले वर्ष की पूर्ण अपूर्ण काbर्यों संख्या मास्टररोल के साथ वर्तमान वर्ष की स्वीकृत कार्यों व भुगतान लिए सचिव रोजगार सहायकों सरपंच के पीछे घूमना नहीं पड़ेगा अपने क्यू आर कोड से अपना मजदूरी का स्कैनिंग कर देख सकते है। और भुगतान सरकार द्वारा उनके खाते में डायरेक्ट डाले जाने पर स्वयं देख सकते है।




