


धरमजयगढ़ :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेकेला में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती पर शिक्षक दिवस सह भूतपूर्व शिक्षकों का शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य, अतिथियों ,समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं के द्वारा माता सरस्वती की पूजन अर्चन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए।इस अवसर पर कुड़ेकेला क्षेत्र के सभी रिटायर्ड प्राचार्य, व्याख्याता ,प्रधानपाठक,शिक्षकों को पुष्पहार शॉल श्रीफल उपहारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनक राम राठिया जी सेवा निवृत्त सहायक आयुक्त ,विशिष्ट अतिथि राम प्रसाद राठिया जी सेवा निवृत प्रधानपाठक,प्रजाराम राठिया जी , चंद्रमणि राठिया,जी दूजे राम राठिया जी, महीपत राठिया,जी धन सिंह राठिया,जी भजन सिंह राठिया,जी चंदूलाल साहू जी सभी ने शिक्षा के महत्व ,जरूरत के बारे में बताए ,और प्रेरणा दिए,बच्चों के भविष्य निर्माण ,उज्जवल भविष्य के लिए ज्ञान की बातें बताए और मार्गदर्शन दिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता जी ,सरपंच श्रीमति गिजे बाई जी संत राम राठिया,जी उपसरपंच अनिल साव, जी प्रवीण गुप्ता,जी मंडल छाल महामंत्री दिलीप यादव जी की सहभागिता रही। संस्था के प्राचार्य पदुम कुमार साहू जी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में शाला परिवार के समस्त व्याख्याता ,शिक्षक ,शिक्षकाएं, कर्मचारीगण,छात्र छात्राएं,बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




