
धर्मजयगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पारदर्शी चुस्त दुरुस्त व जवाबदेह बनाने के लिए साय सरकार ने फैसला लिया है। अब सभी शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ अध्ययन रत बच्चो की हाजिरी मोबाइल ऐप से दर्ज होंगे। प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा ने विद्या समीक्षा केंद्र ऐप को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। पहले यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर 7 जिलों में बतौर पायलट प्रोजेक्ट लागू किया था। इससे सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उपस्थिति की नियमित निगरानी और समय पल में सुधार को देखते हुए साय सरकार के शिक्षा विभाग ने इसे सभी जिलों में लागू करने का निर्णय लिया है। उक्त डिजिटल प्रणाली से कमी भी देखा जा सकेगा कि शिक्षक और विद्यार्थी समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं या नहीं। रायगढ़ जिले में विद्या समीक्षा केंद्र ऐप सितंबर माह से लागू किया गया था। तीन माह बाद भी 16% शिक्षक अभी भी ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। हालांकि 3 माह पूर्व से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल जिले के शिक्षकों की अपेक्षित रुचि नजर नहीं आ रहा है। कुल पदस्थ शिक्षकों 84% शिक्षकों के द्वारा इस ऐप में पंजीकरण कर ऑनलाइन हाजिरी भरना शुरू किया है। शेष शिक्षकों के द्वारा अभी भी इस व्यवस्था से जुड़े नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग के डी एम सी आलोक स्वर्णकार ने चेताया कि पायलट प्रोजेक्ट के दौरान कुछ क्षेत्र में इंटरनेट नेटवर्क की समस्या आई है। जिसके कारण कई शिक्षक हाजिरी दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। राज्य सरकार की निर्देशानुसार जिले के सभी शिक्षकों के लिए ऐप के माध्यम से हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया है। यदि शिक्षक कोई वैध कारण के ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाता है तो उसे अनुपस्थिति माना जायेगा और नियमानुसार उसकी तनख्वाह में कटौती की जाएगी क्षेत्र के कुछ शिक्षक द्वारा c.s.c का तमगा लगा स्कूल नहीं जाते व हाजिरी लगाने के बाद नेतागिरी करते नजर आते हैं उनकी अब खैर नहीं है।




