
धरमजयगढ। ग्राम पंचायत आमापाली में इस बार सरपंच चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। खासकर उमेन सिंह राठिया के समर्थन में ग्रामीणों का जबरदस्त रुझान नजर आ रहा है। उमेन सिंह राठिया ने पिछले चुनाव में मात्र 8 से 10 वोटों के अंतर से हार का सामना किया था, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने उन्हें विजयी बनाने का मन बना लिया है।
गांव में चर्चा है कि उमेन सिंह राठिया ने हमेशा गांव के विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य किया है। उनके सहज स्वभाव, सेवा भावना और समर्पण के कारण लोग उन्हें सरपंच के रूप में देखना चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार मामूली अंतर से हार के बावजूद उन्होंने जनता के बीच अपनी सक्रियता बनाए रखी और हर जरूरतमंद की मदद की।

चुनाव प्रचार के दौरान उमेन सिंह राठिया लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं और अपने विजन को साझा कर रहे हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनके समर्थकों का मानना है कि इस बार वे बड़ी जीत दर्ज करेंगे। वहीं, गांव के बुजुर्गों और युवाओं का भी उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।
ग्राम पंचायत के इस चुनाव में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता के फैसले किस ओर जाते हैं, लेकिन वर्तमान माहौल को देखते हुए यह साफ नजर आ रहा है कि उमेन सिंह राठिया मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं।









