

:- थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- घरेलु विवाद एवं अक्सर लड़ाई झगड़ा करने की वजह से आरोपी नाराज होकर अपनी पत्नी की हत्या की घटना किया था कारित ।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब डंडा किया गया जप्त।
:- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/01/26 को प्रार्थी दिलबोध राम साकिन पुटा जुनापारा थाना उदयपुर द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह प्रार्थी की पत्नि ललिता प्रार्थी को बताई कि दीदी नईहारो को जीजा इजोर साय रात्रि में मारपीट किया है। जिससे दीदी की मृत्यु हो गया है। तब प्रार्थी सूचना पाकर अपने दीदी के घर जाकर देखा तो इसकी दीदी जमीन पर चित्त हालत में पड़ी थी, उसके मुह में चोट लगा है गाल में भी खून लगा है। तथा इसका जीजा इजोर साय दरवाजा के पास बैठा था तब तक आसपास के लोग भी आ गये जो बताये कि रात्री में इजोर साय तथा नइहारो दोनो पति पत्नि का काफी झगडा विवाद हो रहा था इजोर साय अपने पत्नि के साथ हमेशा झगडा विवाद कर मारपीट करता था इजोर साय ही दीदी नइहारो के साथ रात्रि में झगड़ा विवाद कर मारपीट किया है। जिससे उसकी मृत्यु हुई है। मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 05/26 धारा 103 (1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहो का कथन लेकर मृतिका के शव का पंचनामा पश्चात् पीएम कराया गया, शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर साहब के द्वारा मृतिका की मृत्यु सांस रूकने से दम घुटने के कारण होना लेख किये है। एवं प्रकरण के आरोपी इजोर साय आत्मज भोलु राम उम्र 50 वर्ष साकिन पुटा जूनापारा थाना उदयपुर को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जो पूछताछ मे बताया कि दिनांक 05/01/26 से 06/01/26 के बीच रात में घरेलु विवाद की बात को लेकर आपस में दोनों पत्नी पत्नी के बीच झगडा विवाद हुआ था तथा इसकी पत्नी हमेशा झगडा विवाद करते रहती थी इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी अपनी पत्नी नइहारो को फावडा के बेट से मारा जो हाथ से रोक दी तो आरोपी हाथ मुक्का से चेहरे व छाती में मारा तो वह वही गिर गई तो नाक मुह को जोर से दबा दिया, जिससे मृतिका फौत कर गयी है, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब डण्डा को जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह जी, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, जी आरक्षक रविन्द्र साहू,जी देवेंद्र सिंह, जी सुलक्ष्मणा जी सक्रिय रहे।




