धर्मजयगढ़ पॉलिटिक्स व्यूज;, इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है आसन्न निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर के पूरे 15 वार्डो में राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है! नगर चुनाव में कौन किसको पटखनी देगा कौन प्रत्याशी किस पर भारी पड़ेगा हर गली चौराहों में इस पर नाना प्रकार के चर्चाओं का बाजार बहुत गरम है! यहां हम बात कर रहे हैं नगर के सबसे सबसे फेमस हॉट सीट वार्ड नंबर क्रमांक 06 की जो इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट हुआ है! जहां भाजपा से सीनियर कार्यकर्ता व नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती फिर से मैदान में है वही कांग्रेस ने इस बार पढ़े लिखे युवा सबसे होनहार नेता सिविल इंजीनियर रोहित बेहरा को इस वार्ड से टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है और भाजपा से टिकट की मांग कर रहे जय हरि सारथी जी को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी व्यक्तिगत छवि के दम पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यहां से ताल ठोक दिया है ! जयहरी सारथी जी जो कि वार्ड नंबर 8 से पूर्व पार्षद रह चुके हैं उनके पास अनुभव की कमी नहीं है ऐसे में जानकारी की माने तो जय हरि सारथी जी लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वार्ड नंबर 6 में जय हरि सारथी जी कांग्रेस और भाजपा दोनों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं!










