शक्ति / भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पटनांजलि योग समिति जिला शक्ति के तत्वाधान में 25 दिवसीय सह योग शिक्षण प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया जा रहा है ! सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्ति में प्रतिदिन सुबह 5 से 7 बजे संध्या 5 से 7 बजे तक आयोजित है समस्त योगा प्रेमी योगा साधक एवं योगा टीचरों को सादर आमंत्रित किया जाता है! इस शिविर में योगा प्रेमी साधकों को 25 दिवसीय सह योग गुरुजी प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसके उपरांत पतंजलि योगा पीठ हरिद्वार से परम पूज्य स्वामी रामदेव बाबा जी द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण एवं मुख्य योग शिक्षक प्रमाण पत्र दिया जाएगा! शिविर में भाग लेकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ योग संस्थान पतंजलि योगा पीठ से जुड़कर पूर्ण योग शिक्षक बने एवं स्कूल कॉलेज कंपनी आदि संस्थान पर योग शिक्षक के रूप में रोजगार प्राप्त करे!










