धर्मजयगढ़ से 4 किलो मीटर की दूरी के रायगढ़ रोड सरिया नाला शिव मंदिर के पास दो ओवर लोड फ्लाई ऐश बड़ी गाड़ी पलट गई एक गाड़ी लगभग रात्रि 12 बजे गाड़ी नंबर सीजी 13 a t 8503 और दूसरी गाड़ी लगभग रात्रि 3 बजे पलटी गाड़ी नंबर सी जी 11 B L 9631 दोनों गाड़ी ओवर लोड थी ड्राइवरों से पूछा गया किसी को ज्यादा चोट तो नहीं लगी ड्राइवर कहता है सर में चोट लगा है अचानक से पलट गया कुछ समझ में नहीं आया जबसे भारत माला सड़क में फ्लाई ऐश डंप का काम चालू हुआ है तबसे आए दिन इन वाहनों से धर्मजयगढ़ के लोगों की जान खतरे में पड़ रही है! अब तक ओवरलोड फ्लाई ऐश वाहनों से हादसे की बात की जाए तो आंकड़े दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं! ऐसा ही एक मामला आज धर्मजयगढ़ के सरिया नाला शिव मंदिर के पास देखने को मिली है! यहां एक ही जगह पर 2 ओवर लोड फ्लाई ऐश वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है !











