धर्मजयगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी ही खुशी बात है यहां की एक बेटी ने धर्मजयगढ़ सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है !संयुक्त एकलव्य स्कूल धर्मजयगढ़ विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी टलेनदरि राठिया अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है! जिसकी खबर मिलते ही पूरी धर्मजयगढ़ के स्कूल छात्र छात्राओं और लोगों में हर्ष का माहौल है! वही छेत्र वासियों का कहना है कि यह हमारे लिए बड़े ही खुशी की बात है कि हमारे धर्मजयगढ़ क्षेत्र से एक छात्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है ! जिसके बाद शाला प्रिंसिपल समेत सभी स्टाफ ने छात्रा की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है! जानकारी बता दे कि हिंदी विकाश मंच नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024_2025में प्रतिभागी में उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवंतीत किया है! कार्यक्रम में विनर प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप विशिष्ट योगिता प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जायेगी ! अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का भव्य पुरस्कार एवं सम्मान समारोह संडे 2 फरवरी 2025 को प्रात: 9:30 बजे से एनडी एम सी कॉर्नवेसन सेंटर सांसद मार्ग कनॉट प्लेक्स दिल्ली _110001 में आयोजित किया जा रहा है!










