रायगढ़ 24 जनवरी 2025/ शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में रिपब्लिक डे जिला स्तरीय फंक्शन होगा ! समारोह से पूर्व 24 जनवरी कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल जी पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल जी की मौजूदगी में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया ! जो सुबह 9 बजे शुरू हुआ! सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव जी ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वाह कर झंडा फहराया व परेड की सलामी ली! परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट हुआ! अंत में स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुतिया हुई ! फंक्शन में छत्तीसगढ़ स शास्त्र बल 6वी बटालियन जिला पुलिस बल जिला महिला पुलिस नगर सेना महिला एवं पुरुष बल एनसीसी कैडेट की टुकड़ियों स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा! फंक्शन में मार्च पास्ट का हिस्सा बन रहा स्कूली छात्रों का बैंड खास आकर्षण होगा ! मार्च पास्ट के बाद बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी ! तत्पश्चात स्कूली छात्रों सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति देंगे! फंक्शन में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा! फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल जी ने फंक्शन स्थल में तैयारियों का जायजा लिया! उन्होंने मंच व बैठक व्यवस्था सुरक्षा यातायात बिजली आपूर्ति पेयजल आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर में उनके साथ एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम जी सीएसपी श्री आकाश शुक्ला जी नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश क्षत्रिय एसडी एम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी जी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे










