धरमजयगढ़ ! दिनांक 25/01)2025 को धर्मजयगढ़ थाना में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल जी के द्वारा अभियान कार्यवाही और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था! वही एसडीओपी धर्मजयगढ़ सिद्धार्थ तिवारी जी के मार्गदर्शन पर लगातार थाना धर्मजयगढ़ क्षेत्र में आबकारी की कार्यवाही की जा रही है इसी दिशा में मुखबिर की

सूचना से सूचना मिली कि गांव कुकरिखोररो की संतोषी बाई खूंटे पति स्वर्गीय संपत खूंटे के द्वारा लगातार शराब बनाकर बिक्री किया जा रहा है! जिससे लोगों आक्रोशित है एवं आचार संहिता के मद्देनजर लगातार अवैध गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा था के तारतमय में लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी से बना हुआ महुआ शराब कीमती लगभग 3000 रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर 34 (2) 59का की कार्यवाही की गई उक्त महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया गया आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी!










