
राधेश्याम राठिया जी को मिल रहा ग्रामवासियों का भरपूर समर्थन इन्होंने ग्रामवासियों से वादा किया है कि अगर ग्रामवासियों उन्हें दोबारा मौका देंगे तो जो अधूरा कार्य बचा है जैसे (ट्रांसफार्मर) पानी की समस्या सड़क की समस्या और जिन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उनको आवास योजना भरपूर लाभ मिलेगा बाकी जो अन्य समस्याओं का हल करने की कोशिश करूंगा अगर मुझे दोबारा सरपंच बनने का मौका देते है तो मैं भी ग्रामवासियों को शिकायत का मौका नहीं दूंगा










